Most Important Hindi GK Question
Most Important Hindi GK Question Practice Set 01-
- वर्णानुसार काल से उत्पन्न भेद इंगित कीजिए:
(A) प्लुत
(B) अनुनासिक
(C) उदात्त
(D) अनुदात्त [आर.आर.बी. सिकन्दराबाद ए.एस.एम. परीक्षा, 2010]
2. हिन्दी वर्णमाला में वर्गों के कितने प्रकार हैं?
(A) चार
(B) तीन
(C) एक
(D) दो
3. निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं लगा है?
(A) अधिशासी
(B) प्रशंसा
(C) विनाश
(D) प्रत्याशा
4. ‘संस्कृति’ का विशेषण है:
(A) सांस्कृतिक
(B) संस्कृतिक
(C) संस्कृत
(D) सांस्कृत
5. ‘क्रय’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगाने से उसका अर्थ विपरीत हो जाएगा?
(A) ‘अन्’
(B) ‘आ’
(C) ‘प्र’
(D) ‘वि’ [आर.आर.बी. भोपाल टी.सी. परीक्षा, 2009]
6. इनमें से एक क्रिया-विशेषण है:
(A) वह धीरे से बोलता है।
(B) वह काला कुत्ता है।
C) रमेश तेज धावक है।
(D) सत्य वाणी सुन्दर होती है। [आर.आर.बी. राँची टी.सी. परीक्षा, 2009]
7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है?
(A) गाय
(B) पहाड़
(C) यमुना
(D) आम
8. मानक हिन्दी से क्या तात्पर्य है?
(A) साहित्यिक रूप में हिन्दी का स्वीकार्य रूप
(B) केवल लिखने-पढ़ने की हिन्दी
(C) साधारण बोलचाल की हिन्दी
(D) मध्यकालीन साहित्यिक पुस्तकों की हिन्दी – – व्याकरण ज्ञान
9. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(A) मिठाई
(B) चतुराई
(C) लड़ाई
(D) उतराई [आर.आर.बी. महेन्दुघाट, पटना, परीक्षा, 2010]
10. किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है?
(A) तुमने अच्छा किया जो आ गये
(B) यह स्थान बहुत अच्छा है
(C) अच्छा, तुम घर जाओ
(D) अच्छा है वह अभी आ जाये
11. ‘निश्चित’ शब्द क्रिया-विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आता है?
(A) परिमाणवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) हेतुबोधक
(D) हेतुवाचक
12. निम्नलिखित पद ‘इक’ प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है?
(A) पाक्षिक
(B) भौमिक
(C) सामाजिक
(D) दैविक
13. ’अभिधेयार्थ’ वाचक शब्दों का सम्बन्ध किससे है?
(A) प्रेरणात्मकता से
(B) परिमाणवाचकता से
(C) इन सभी से
(D) मूलार्थ व्यञ्जकता से
14. हिन्दी में ‘कृत् प्रत्ययों’ यों की संख्या कितनी है?
(A) तीस
(B) अट्ठाईस
(C) पचास
(D) चालीस
CTET Gk Question
15. वृत्’ धातु में ‘एमुल्’ प्रत्यय लगने पर शब्द रूप क्या होगा?
(A) वृतं
(B) वर्त
(C) व्रतं
(D) व्रातं [आर.आर.बी. इलाहाबाद (स्टेनो) परीक्षा, 2009]
16. ”मैं खाना खा चका हूँ।” इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए :
(A) सामान्य भूत
(B) पूर्ण भूत
(C) आसन्न भूत
(D) संदिग्ध भूत 7)
(B) वा किरण वस्तुनिष्ठ
17. ‘कृष्ण ने गाना गाया’ वाक्य में कारक है
(A) कर्म
(B) सम्बोधन
(C) सम्प्रदान
(D) कर्त्ता [आर.आर.बी. सिकन्दराबाद ए.एस.एम. परीक्षा, 2010]
18. पत्र में अपने से बड़े के लिए संबोधन शब्द हैं
(A) प्रिय
(B) श्रद्धेय
(C) चिरंजीवी
(D) आयुष्मान
19. स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
(A) रूढ़
(B) योगरूढ़
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं [ हीं आर.आर.बी. कोलकाता परीक्षा, 2009]
20. पत्र में अपरिचितों को संबोधित करने के लिए उपयुक्त शब्द है
(A) प्रिय महोदय
(B) आदरणीय
(C) श्रीमान्
(D) इनमें से कोई नहीं
21. इनमें व्यक्तिवाचक संज्ञा कौन-सी है?
(A) माण्डवी
(B) घरेलू
(C) भला
4) स्वतंत्र
22. **’ चिह्न का नाम क्या है?
(A) अनुस्वार
(B) अयोगवाह
(C) अनुनासिक
(D) हल्
23. ‘जिन्दा’ शब्द क्या है?
(A) अव्यय
(B) संज्ञा
(C) विशेषण
(D) सर्वनाम
24. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?
(A) सूर्योदय
(B) नीला
(C) विगत
(D) धीरे-धीरे
25. इनमें अव्यय कौन है?
(A) सजल
(B) धीरे-धीरे
(C) पतित
(D) सुन्दर [आर.आर.बी. ए.एस.एम. परीक्षा, 2010]
One Reply to “Most Important Hindi GK Question”