Most Important Hindi GK Question Set 02
Most Important Hindi GK Question Practice Set 02 –
- उच्चारण स्थान की दृष्टि से ‘कवर्ग’ के सभी वर्ण क्या कहलाते हैं?
(A) तालव्य
(B) कंठ्य
(C) मूर्धन्य
(D) दंत्य [आर.आर.बी. राँची, (असि. ड्रा ईवर) परीक्षा, 2010]
3. हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई है?
(A) मागधी अपभ्रंश
(B) शौरसेनी अपभ्रंश
(C) अर्धमागधी अपभ्रंश
(D) नागर अपभ्रंश
4. सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है :
(A) सीता बाजार जाती होगी।
(B) रमेश ने समाचार-पत्र पढ़ा।
(C) वर्षा हो रही है।
(D) वह कोलकाता जाता है।
5. पशु शब्द का विशेषण क्या है?
(A) पाशविक
(B) पशुत्व
(C) पशुपति
(D) पशुता
6. निम्न में से कौन-सा भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(A) लम्बाई
(B) बहन
(C) दया
(D) शत्रुता [आर.आर.बी. राँची (असिस्टेंट ड्रा ईवर) परीक्षा, 2010]
2. ‘डॉक्टर’ शब्द की ‘ऑ’ ध्वनि किस भाषा से आई है?
(A) फ्रेंच
(B) जर्मन
(c) रूसी
(D) अंग्रेजी
8. ‘लचकीला’ में प्रयुक्त प्रत्यय है:
(A) ला
(B) कीला
(C) ईला
(D) चल
9. ‘प्रख्यात’ में प्रयुक्त उपसर्ग है:
(A) आत
(B) प्रख
(C) त
(D) प्र
10. ‘यहाँ’ आनन्द मंगल है, चिन्ता की कोई बात नहीं है, माताजी को तेज ज्वर है।’ उपर्युक्त वाक्य
में दोष है:
(A) शब्दविषयक दोष
(B) मात्राविषयक दोष
(C) पक्ष दोष
(D) लिंग संबन्धी दोष [आर.आर.बी. भोपाल (टेली. मैन्ट.) परीक्षा, 2009]
11. निम्नांकित में से उपसर्गरहित शब्द कौन सा है?
(A) कुलीन
(B) सुदर्शन
(C) विनम्रता
(D) निर्बल
7. वचन बदलना है। सही विकल्प चुनिए: ‘बहू’
(A) बहुएँ
(B) बहू
(C) बहु
(D) बहुओं [ओं आर.आर.बी. त्रिवेन्द्रम (टेक्नि.) परीक्षा, 2009]
12. निम्नांकित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) विकास
(B) विवाद
(C) सुन्दर
(D) भारतीय
14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द क्रियार्थक-संज्ञा है?
(A) खेल
(B) गणना
(C) महान
(D) पीना
15. जो शब्दांश शब्द के आदि में जुड़कर शब्द के पहले अर्थ को परिवर्तित कर देते हैं, उन्हें क्या
कहते हैं?
(A) अव्यय
(B) प्रत्यय
(C) सर्वनाम
(D) उपसर्ग [आर.आर.बी. जयपुर ए.एस.एम. परीक्षा, 2009]
16.निम्नांकित में से अव्यय का कौन-सा भेद नहीं है?
(A) विचारादिबोधक
(B) भावादिबोधक
(C) समुच्चयबोधक
(D) सम्बन्धबोधक
13.निम्नांकित में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) अलक
(B) विकल
(C) धनिक
(D) पुलक
27. ‘लेखक’ शब्द के अन्त में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है?
(A) ‘क’ प्रत्यय
(B) ‘इक’ प्रत्यय
(C) ‘आक्’ प्रत्यय
(D) अक्’ प्रत्यय
17.कौन-सा उपसर्ग ‘आचार’ शब्द से पूर्व लगने पर उसका अर्थ ‘जुल्म’ हो जाता है
(A) अन्
(B) निर्
(C) अति
(D) दुर
19.निम्नांकित में से कौन-सा शब्द कृदन्त-प्रत्यय से बना है?
(A) कृपालु
(B) दुधारू
(C) बिकाऊ
(D) रंगीला
20. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द प्रत्यय युक्त है?
(A) सजीव
(B) पराजय
(C) कुरूप
(D) मलिन [आर.आर.बी. इलाहाबाद (स्टेनो.) परीक्षा, 2009]
18. ‘पितृ’ शब्द में ‘इक’ लगने पर क्या शब्द बनेगा?
(A) पैत्रिक
(B) पैतीक
(C) पैत्रक
(D) पैतृक
22. निम्न में बताइए कि किस शब्द में द्वित्व व्यंजन है?
(A) उत्साह
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) पुनः
21. हिन्दी वर्णमाला में आयोगवाह वर्ण कौन से हैं?
(A) अ, आ
(B) इ, ई
(C) ऊ, उ
(D) अ, अः
25. ‘श, ष, स, ह’ कौन-से व्यंजन कहलाते
. (A) स्पर्शी
(B) ऊष्म
(C) स्पर्श-संघर्षी
(D) प्रकंपी
Most Important Hindi GK Question Practice Set 01
23.‘ए’, ‘ऐ’ वर्ण क्या कहलाते हैं?
(A) ओष्ठ्य
(B) कंठ-तालव्य
3) मूर्धन्य
(D) नासिक्य
26. किसी वर्ग के पहले वर्ण (क्, च्, ट्, त्, प्) का मेल यदि अनुनासिक वर्ण हो जाए, वहाँ उस वर्ण
के स्थान पर उसी वर्ग का कौन-सा वर्ण हो जाता है?
(A) द्वितीय
(B) चतुर्थ
(C) तृतीय
(D) पंचम
2 Replies to “Most Important Hindi GK Question Set 02”