Home » Wishes » Happy New Year 2023 Wishes, for Girlfriend, Best Friend, Love
Categories: Wishes

Happy New Year 2023 Wishes, for Girlfriend, Best Friend, Love

Happy New Year! May this year be filled with joy, peace, and prosperity.

Happy New Year 2023 Wishes in Hindi

हमारी और से आपको इस नये साल में 12 महीने की सफलता,
52 सप्ताह की हंसी, 365 दिन की मस्ती,
8,760 घंटे की खुशी, 525,600 मिनट की शुभकामनाएं
और 31,536,000 सेकंड की खुशी की शुभकामनाएं ।

नए Year पर देते हैं आपको शुभकामना।
कभी किसी बला से ना हो आपका सामना।
आंसू तेरे निकले और आंखें मेरी हों,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती अपनी इतनी गहरी हो जाए,
कि लोग तुझे पीटें और गलती मेरी हो।

सुख , समृद्धि , शांती और स्वास्थ्य हो इस
नववर्ष में हर दिन आपकी तरक्की हो,
शुभकामनाएँ हमारी नए Year में आपकी सारी आशाएं पूरी हो।।

मुझको बदल रहे हो, हर Year की तरह
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है,

अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से भर दें
आपको न्यू ईयर की शुभकामनाएं
Happy New Year

फ़रिश्ता बनके कोई आएगा
सारी उम्मीदे तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
गिफ्ट खुशियों के दे जायेगा
न्यू ईयर की शुभकामनाएं

Happy New year image

चुपके से आकर दिल में उतर जाता है
नए Year का तराना लबो पे बिखर जाता है
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है
कुछ यूं चला नया साल का जादु बस सोते जागते 2023

हर साल आता है हर Year जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year Dear

मैं चाहता हूँ कि आप अपने दिल के
करीब के लोगों के साथ अपना समय
बिताएं एक अदभूत और अच्छे न्यू ईयर की शुभकामनाएं
Happy New Year

साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
Happy New Year 2023 Wishes!

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने Year को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

कितना खुशनसीब हूँ मैं,
कुछ पुराने चेहरे साथ रहे
तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआ

ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ

सब लोग मानें आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2023
Happy New Year

Happy New Year 2023 Wishes for Girlfriend

Happy New Year 2023

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करो बस मुझे मोहब्बत इतनी
और अपना यह साल तेरे नाम कर दू।

नव वर्ष की पावन बेला में हैं
यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में
लेकर ख़ुशियाँ विशेष।
(नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!)

तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है।

तेरे बालों में फूलों का गजरा लगा दूंगा
सोये तेरी अरमानों को जगा दूंगा,
बस कुछ पल का इंतजार करो मेरी जान
अगले बरस मैं तेरी मांग सजा दूंगा।

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

नए साल की आने वाली शाम
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम।

Happy New Year 2023 Wishes for Love

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।

जैसे ही नया साल आये
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मो जनम अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये।

बीत गया जो साल भूल जाएँ
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
(नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!)

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा ह,
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।

फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको!

Happy New Year 2023 Wishes for Whatsapp

ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना,
गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी से relationship को टूटने मत देना…
Happy New Year 2023

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाये देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2023 😊

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
कि खुद को उनके लिए निसार कर दूँ,
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।😊

इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
Happy New Year 2023!

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो
आप माँगो एक तारा और भगवान दे
आपको आसमान सारा
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया..
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया !
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग..
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया !
Happy New Year !!

also read this – Happy New Year

आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा,
और भगवान् दे आपको आसमान सारा,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ…

Happy New Year 2023 Wishes for Best Friend

Happy New Year Image 2023

ज़रा सा मुस्कुरा देना, न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना, न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना, न्यू ईयर से पहले…

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना!
चमको तुम जैसे फागुन का महिना!!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में!
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना!!
Happy New Year!!

नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ…
हैप्पी न्यू ईयर !

भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई…..

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने; और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं! happy New year 2023

“फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…”

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और लक्ष्मी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश
ही प्रकाश हो
नए साल की अनंत शुभकामनायें

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और लक्ष्मी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश
ही प्रकाश हो
नए साल की अनंत शुभकामनायें

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Aryan

My name is Ramnarayan Maurya (Aryan) and I am the Founder&CEO / Author of OnlyEducate.in and I am from Uttar Pradesh.

Recent Posts

Most Important Hindi GK Question Practice Set 07

1. शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे…

2 years ago

Top 45 Anime Quotes Of All Time – 2023 Update

Anime Quotes Of All Time: There has never been a better time to be an…

2 years ago

Top 10 Free AI Websites

TensorFlow OpenAI Hugging Face IBM Watson Studio PyTorch Kaggle Coursera Fast.ai AI Dungeon Google AI…

2 years ago

Tu Jhoothi Main Makkaar: Release Date, Trailer, Songs, Cast

Tu Jhoothi Main Makkaar Release Date: "The upcoming Bollywood movie 'Tu Jhoothi Main Makkar', starring…

2 years ago

Pathan Movie Hd Download [4K, HD, 1080p, 720p, 480p] FilmyZilla

Pathan Movie Hd Download [4K, HD, 1080p, 720p, 480p] The king of Bollywood has delivered…

2 years ago

Drishyam 2 Movie Download Filmyzilla 480p, 720p, 1080p

"Drishyam 2" is set to release on Friday, November 18th, and there is a question…

2 years ago