Most Important Hindi GK Question Practice Set 03

Most Important Hindi GK Question

1 नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है ?
(A) पहली
(B) सातवीं
(C) छठी
(D) चौथी

2. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A)मैसूर
(B) हैदराबाद
(C) वाराणसी
(D) उज्जैन

3. कौन-सी भाषा देवभाषा है ?
(A) हिन्दी
(B) खड़ी भाषा
(C) संस्कृत
(D) पाली

4. हिन्दी भाषा भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है ?
(A) 50 %
(B) 40 %
(C) 45 %
(D) 55 %

5. अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है ?
(A) देवनागरी
(B) गुरुमुखी
(C) खरोष्ठी
(D) ब्राह्मी

6. किसने कहा ‘ मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) राजेन्द्र प्रसाद

7. देशबंधु की उपाधि संबंधित है ?
(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) बिपिन चन्द्र पाल
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) चित्तरंजन दास

8. मोहनजोदड़ों कहाँ स्थित है ?
(A) सिंध
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब

9. भारत में डाक सूचकांक प्रणाली की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1952 ई.
(B) 1998 में
(C) 1972 में
(D) 1970 में

10. विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा जाल किस देश में पाया जाता है ?
(A) चीन
(B) सं. रा. अ.
(C) भारत
(D) इण्डोनेशिया

11. निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस ‘डॉक्टर्र दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) डॉ. विधानचंद राय
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं

12. देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) शिक्षक दिवस
(B) बाल दिवस
(C) विधि दिवस
(D) डॉक्टर दिवस

13. ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 9 जनवरी
(B) 1 फरवरी
(C) 12 मार्च
(D) 15 अगस्त

14. प्रतिवर्ष किसकी स्मृति में 13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है ?
(A) इन्दिरा गाँधी की
(B) लक्ष्मीबाई की
(C) सरोजिनी नायडू की
(D) कमल नेहरू की

Janral Nolej in Hindi

15. ‘पुलिस स्मृति दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 8 अक्टूबर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 19 अक्टूबर
(D) 21 अक्टूबर

16. ‘संचयिका दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 अगस्त
(B) 15 सितम्बर
(C) 12 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी

17. ‘सेना दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 सितम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 26 फरवरी
(D) 15 जनवरी

18. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जुलाई
(D) 1 जून

19. ‘केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 24 फरवरी
(C) 18 फरवरी
(D) 21 फरवरी

20. ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 मार्च
(B) 29 अगस्त
(C) 20 सितम्बर
(D) 2 दिसम्बर

21. भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘ सत्यमेव जयते ‘ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
(A) ईश उपनिषद्
(B) मुण्डक उपनिषद्
(C) कठ उपनिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं

read also – Practice Set 02

22. भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) सीताकान्त महापात्र
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) जयन्त नार्लिकर

23. निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A) सुवर्ण रेखा
(B) सोन
(C) गण्डक
(D) कोसी

24. देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?
(A) सरदार पटेल
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) लोकमान्य तिलक

25. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?
(A) अण्डमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) केरल
(D)तमिलनाडु

Most Important Hindi GK Question Practice Set 04

One Reply to “Most Important Hindi GK Question Practice Set 03”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *