Most Important Hindi GK Question Practice Set 04

Most Important Hindi GK Question Practice Set 04

Most Important Hindi GK Question

01. राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस सन्दर्भ से लिए गए हैं ?
(A) पुराण
(B) जातक
(C) मुदकोपनिषद्
(D) महाभारत

02. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?
(A) कावेरी नदी
(B) गंडक नदी
(C) दामोदर नदी पर
(D) यमुना नदी

03. विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) सिंधु नदी
(C) कोसी
(D) गोदावरी

04. इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) नागासाकी
(D) याकोहामा

05. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य

06. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
(A) दैनिक गति के कारण
(B) वार्षिक गति के कारण
(C) छमाही गति के कारण
(D) तिमाही गति के कारण

07. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
(A) ताँबा और जस्ता
(B) निकेल और ताँबा
(C) लोहा और जस्ता
(D) लोहा और निकेल

Current Gk Questions in Hindi

08.भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) व्योमेश चन्द्रक बनर्जी

09. कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ स्थित हैं ?
(A) केरल राज्य में
(B) कर्नाटक राज्य में
(C) तमिल नाडु राज्य में
(D) त्रिपुरा राज्य में

10. आगरा शहर को किसने बसाया ?
(A) सिकन्द लोदी
(B) अकबर
(C) बहलोल लोदी
(D) शाहजहाँ

11. बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है ?
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) बंगाल

12. महात्मा गांधीजी को ‘अधनंगा फकीर’ किसने कहा ?
(A) हिटलर
(B) जिन्ना
(C) चर्चिल
(D) माउण्टबेटन

Gk in Hindi

13. किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?
(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश

14. ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बाढ़ नियन्त्रण
(C) दूध का आयात
(D) डेयरी विकास

15. पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?
(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 30 जनवरी
(C) 4 जुलाई
(D) 21 सितम्बर

16. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 21 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 23 मार्च

17. ‘हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अगस्त
(B) 15 फरवरी
(C) 14 सितम्बर
(D) 18 दिसम्बर

read also – Most Important Hindi GK Question Practice Set 03

18. ‘नौसेना दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त
(B) 16 सितम्बर
(C) 4 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी

19. ‘राष्ट्रीय विधि दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अक्टूबर
(B) 26 नवम्बर
(C) 26 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं

20.’सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 जनवरी
(B) 18 फरवरी
(C) 21 अगस्त
(D) 20 मार्च

21. 21 जनवरी को निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस मनाया जाता है ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) चन्द्रशेखर आजाद

22. ‘बाल दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 14 जुलाई
(B) 14 अक्टूबर
(C) 14 नवम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं

23. बीटिंग द रीट्रिट का सम्बन्ध किससे है ?
(A) मजदूर दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) महिला दिवस
(D) शहीद दिवस

24. किस महापुरुष की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) स्वामी विवेकानन्द

25. ग्रीन चैनल है एक ?
(A) डाक सेवा
(B) आकाशवाणी चैनल
(C) दूरदर्शन चैनल
(D) टेलीफोन सेवा

One Reply to “Most Important Hindi GK Question Practice Set 04”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *