Most Important Hindi GK Question Practice Set 05
Important Hindi GK Question
- हिन्द भारत की जनता के संदर्भ में “हिन्दू” शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?
(A) अरबों ने
(B) यूनानियों ने
(C) रोमवासियों ने
(D) चीनियों ने
02. CAD का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Cash All Daily
(B) Computer All Design
(C) Computer Aided Design
(D) Call All Design
03. WLL का अर्थ है ?
(A) विदाउट लीवर लाइन
(B) वायरलेस इन लोकल लूप
(C) वायरलेस इन लूप लाइन
(D) विदिन लोकल लाइन
04. किसने कहा था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) अरविंद घोष
(D) सुभाष चन्द्र बोस
05. सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा दिया ?
(A) 1942 में
(B) 1943 में
(C) 1944 में
(D) 1945 में
06. कायदे आजाद किसे कहा जाता है ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) महात्मा गाँधी
07. ‘Who lives if India dies’ किसकी उक्ति है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
08. किस काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है ?
(A) सिन्धु काल
(B) वैदिक काल
(C) गुप्त काल
(D) मौर्य काल
09. बौद्ध ग्रन्थ ‘ललित विस्तार’ में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
(A) 19
(B) 27
(C) 64
(D) 89
10. चोल शासकों की भाषा क्या थी ?
(A) तमिल
(B) संस्कृत
(C) कन्नड़
(D) तेलुगू
11. गोवा की स्वीकृत राजभाषा है ?
(A) कोंकणी
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) पुर्तगाली
12. भारत का प्राचीन भाषा है ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) पाली
(D) प्राकृत
13. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1900 ई.
(B) 1988 ई.
(C) 1999 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
14. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है ?
(A) मलयालम
(B) तमिल
(C) तेलुगू
(D) बांग्ला
15. जैन सूत्र में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
(A) 8
(B) 12
(C) 18
(D) 21
16. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) देवनागरी
(B) सिन्धी
(C) गुरुमुखी
(D) इनमें से कोई नहीं
17 ‘जय हिन्द’ का नारा किसने दिया ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) मोती लाल नेहरू ने
(D) इनमें से कोई नहीं
18. भारत में डाकघरों की संख्या लगभग है ?
(A) 1.2 लाख
(B) 1.5 लाख
(C) 1.7 लाख
(D) 1.9 लाख
19 ‘बाल दिवस’ किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
20. B सितम्बर किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) श्रमिक दिवस
(B) महिला दिवस
(C) बाल दिवस
(D) शिक्षक दिवस
21. ‘आतंकवाद विरोध दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 मई
(B) 24 मई
(C) 21 मई
(D) 28 मई
22 ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 मई
(B) 11 फरवरी
(C) 11 अप्रैल
(D) 11 जुलाई
23. ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 2 जून
(B) 14 जुलाई
(C) 2 अक्टूबर
(D) 19 नवम्बर
24. ‘कम्प्यूटर साक्षरता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 अगस्त
(B) 13 सितम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
25. हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) पर्शियन
(B) रोमन
(C) देवनागरी
(D) पाली