YouTube को Background में कैसे चलाये ? 2021 का नया तरीका | youtube video ko background me kaise chalaye
YouTube Video को Background में कैसे चलाये ?
दोस्तों अगर आप अपना यूट्यूब वीडियो देखते समय सोचते हैं कि काश यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड में चलता तो कितना अच्छा होता तो हम आ गए हैं आपके लिए एक ऐसा Tips and Tricks जिसकी Help से आप यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं और उसके साथ WhatsApp, Telegram, Instagram और अन्य Social Media चला सकते हैं तथा Multitasking भी कर सकते हैं और आपको YouTube Premium लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी आप सब यूट्यूब वीडियो का आसानी से फायदा उठा सकते हैं ।
YouTube Video को बैकग्राउंड में चलाने के फायदे
तो हम आपको बताएंगे यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने के कौन-कौन फायदे हैं
- अगर आप यूट्यूब से गाना सुनने का शौक रखते हैं तो आप को दूसरा काम करने में बहुत दिक्कत होता होगा और आप दूसरा काम नहीं कर पाते होंगे यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड चलाने का फायदा यह है कि आप गाना सुनने के साथ-साथ और भी काम आसानी से कर सकते हैं
- यूट्यूब वीडियो देखते वक्त आप अपने दोस्तों से WhatsApp, Telegram, Instagram अन्य सोशल मीडिया पर चैट नहीं कर सकते हैं क्योंकि अगर आप यूट्यूब को बंद कर देंगे तो आपका जो Music है वह बंद हो जाता है जिससे आप यूट्यूब को नहीं चला सकते हैं एक साथ एक ही काम हो पाएगा लेकिन अगर आप यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाते हैं तो आप WhatsApp, Telegram, Instagram तथा other social media पर अपने दोस्तों से आसानी से चैट कर सकते हैं और मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं काफी आसानी के साथ ।
- यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने का फायदा यह है की अगर आप कोई दूसरा काम कर रहे हैं तो आपको अपने फोन को जेब में रखना है तो आप अगर स्क्रीन को लॉक करते हैं तो आपका जो भी म्यूजिक होगा वह बंद हो जाएगा अगर म्यूजिक बैकग्राउंड में चलेगा तो आप का म्यूजिक चलता ही रहेगा और आप अन्य कार्य आसानी से कर सकते हैं ।
Also Read This YouTube के बारे में 30 Amazing Facts
Youtube video background me kaise chalaye
बहुत आसान तरीका है अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब वीडियो के Music को बैकग्राउंड में सुनना चलिए आपको बताते हैं कि बैकग्राउंड में कैसे चलेगा यूट्यूब वीडियो
Youtube को Background में कैसे चलाये ? 2021
YouTube वीडियो को बैकग्राउंड चलाने के लिए सबसे पहले आपको Chrome browser को Open करना है
उसके बाद URL में जाकर आपको Typing करना है m.youtube.com और Search करना है
आपके सामने Youtube Open होकर आ जाएगा
आपको यूट्यूब के ऊपर Right side में Three Dot दिखेगा उस पर क्लिक करना है आपके सामने एक Menu ओपन हो जाएगा वहां पर आपको Desktop site वाले Option पर क्लिक करना है अब आपका YouTube Desktop site पर जैसा खुलता है उस तरह Open हो जाएगा
.
अब आप अपना पसंदीदा वीडियो चला सकते हैं, उसके बाद आपको अपने Chrome browser को minimize होगा, फिर आप Background में YouTube चला पाएंगे।
Note :- अगर आपका यूट्यूब वीडियो मिनिमाइज करने के बाद स्टॉप हो जाता है तो आप नोटिफिकेशन बाद में जाकर उससे दोबारा से चला सकते हैं ।
इसी तरह आपको जो भी वीडियो चलाना हो तो लाकर मिनिमाइज कर दें तो आपका वीडियो चलता ही रहेगा और आप आसानी से दूसरा काम कर सकते हैं और आप अपना स्क्रीन भी बंद कर सकते हैं जिससे आप का Video और Stop नहीं होगा चलता ही रहेगा ।
4 Replies to “YouTube को Background में कैसे चलाये ? 2021 का नया तरीका | youtube video ko background me kaise chalaye”