Blog और Website मे क्या अंतर है ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर in Hindi !!

Hello Reader, अगर आप सब कंफ्यूज है की blog बनाए या Website तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको ब्लॉक बनाना चाहिए या वेबसाइट बनाना चाहिए यह जानने के लिए आगे पढ़े

Website क्या है

वेबसाइट को साइड भी कहते हैं इसमें मल्टीपल पेज होते हैं जो सभी पेज मिलकर एक कलेक्शन होता है और सभी पेज को होमपेज से देख सकते हैं

अगर हमें वेबसाइट बनाना है तो इसके लिए एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट पीएचपी सीएसएस और जावा ऐसे बहुत सारे कोडिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और इन सब का उपयोग करके अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना वेबसाइट बनाती हैं जैसे Flipkart, Amazon, Feacbook और बैंक आदि

Website में आर्टिकल नहीं लिखते हैं इसमें बिजनेस के लिए यूज की जाने वाली चीजों के बारे में बताते हैं और वेबसाइट बनवाने के लिए हमें या तो अच्छी कोडिंग आनी चाहिए या हमें किसी वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलपर को contact करके बनवा सकते हैं वह वेबसाइट बनवाने के लिए हमसे पैसा लेगा और site में कुछ भी बदलाव करने के लिए हमेशा पैसा देना पड़ेगा

Blog क्या है

Website की तरह Blog भी है पर इसमें हम किसी चीज के बारे में आर्टिकल लिखकर उसके बारे में जानकारी लोगों को देते हैं और लोग गूगल पर सर्च करके उसके बारे में पढ़ते हैं और इसको बनाने के लिए हमें किसी डेवलपर की आवश्यकता नहीं होती है हम इसे खुद ही ऑनलाइन बहुत आसानी से बना सकते हैं इसके लिए हमें ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट मिलती हैं जैसे Blogger, WordPress आदि का यूज करके हम बहुत आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं इसमें हमें किसी डेवलपर को पैसा देने की जरूरत नहीं होती है और इसमें हम Adsens और Affiliate Marketing के जरिए बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

Blog और website को कैसे पहचाने

ब्लॉग और वेबसाइट को पहचानना बहुत आसान है और आप सब एक बार में देखकर पहचान सकते हैं कि Blog है या Website

Blog

  • Blog मे आपको Home Page पर Most Recent post मिलेगा
  • Blog मे Category, Post Date, Author and tag content रहता है
  • Blog मे कंटेंट देखने को मिलता है।
  • Blog मे Advertising और Affiliate Program का link 🔗 मिलेगा।

Website

  • Website पर कोई कंपनी के Product, internal link offer या किसी बिजनेस के बारे में लिखा होता है
  • वेबसाइट का डिजाइन अच्छा होता है
  • वेबसाइट में फीडबैक देने का ऑप्शन होता है
  • Website सिर्फ कंपनी के लिए बनाया जाता है

तो दोस्तों आप सब Website और Blog में क्या अंतर होता है और इसे कैसे पहचानते हैं यह सब जान ही गए होंगे और जो आर्टिकल आप पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉग ही है तो आशा करता हूं कि आप को पढ़कर अच्छा लगा होगा

धन्यवाद🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *