जब हमें जिंदगी में वह नहीं मिलता जो चाहते है  तो हमें क्या करना चाहिए ।

जब हमें जिंदगी में वह नहीं मिलता जो चाहते है तो हमें क्या करना चाहिए ।

हेलो दोस्तों , आज हम इस आर्टिकल में आप को बताएंगे की अगर लाइफ में हमें जो चाहिए वह नहीं मिलता है तो क्या करना चाहिए और कैसे हम जो जिंदगी में नहीं मिला उससे छोड़ कर हम एक अच्छी लाइफ जी सकते है ।

यह कुछ लाइन नहीं है यह वास्तविकता है। (it's not some line it's reality)

कभी कभी प्यार वो नहीं होता जो हम महसूस कर लेते हैं।
कभी कभी चीजें बदलती नहीं है जैसे हम बदलना चाहते हैं।
कभी कभी सबकुछ वैसा नहीं होता जैसा हम चाहतें है।
कभी कभी जिन्दगी हमें वहां ले जाती है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की हो।
कभी कभी अच्छी चीजें दर्द देती हैं।
कभी कभी लोग हमारी जिन्दगी में आते है
हमें प्यार देने के लिए। या दर्द देने के लिए।
या वो सिखाने के लिए जो हम स्कूलों में नहीं सीख सकतें।
कभी कभी हम जो चाहते हैं वो हमे मिल जाता है
ये बताने के लिए की ये वो नहीं है जो हमें चाहिए।
इन सबके बाद,


कभी कभी हमारे जीवन का प्यार हमसे होकर गुजर जाता है।
और कभी कभी वे जो हमारे खुश रहने की वजह होते हैं।
वे जो हमारी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त होते है।
सबकुछ और बद्तर कर देते हैं।
आप जानते हो?
कभी कभी हम एक कविता बन जाते है और शब्द वो सब कुछ होता है जो हम देखते है या महसूस करते हैं खुद में।
कभी कभी हम किसी को चाहते हैं की वो रुक जाए, हमें छोड़ कर ना जाए।
और कभी कभी जब वे ऐसा करते हैं
तो हम खुद को आगे बढ़ता हुआ पाते हैं — उन्हें बहुत दूर छोड़ कर।
कभी कभी हम खुद के दुख का कारण होते हैं।
इसी दौरान कभी कभी हम खुद को दूसरों के प्यार और दया से दबे हुए पाते हैं।
कभी कभी हमें दूसरा मौका मिलता है
और कभी कभी हम वो भी खो देते हैं।
कभी कभी हमारे दोस्त हमारे बारे में हमसे ज्यादा जानते है जितना की हम खुद के बारे में जानते हैं।
कभी कभी हम उससे ज्यादा अच्छे दोस्त पाते है जितना कि हम सोचते हैं।
और कभी कभी हम खुद को बहुत अकेला पाते हैं।
और कभी कभी उसी दौरान हम खुद को दूसरों से दूर रखना चाहते हैं।
कभी कभी हम गलत समय पर अपना प्यार पाते हैं।
तो कभी कभी किसी विचित्र जगह पर।
हम सब कुछ वैसे ही जाने दे सकते है जैसे वो जा रही।
सब कुछ वैसे ही बदलने दे सकते है जैसे जिन्दगी उसे बदल रही।
वहां भी जहां सबकुछ वैसा नहीं होना चाहिए।
वहां भी जहां हमें बचाना चाहिए या वहां भी जहां पकड़े रखना चाहिए।
चीजें होती है दोनों अच्छी और बुरी
हम सिर्फ महसूस कर सकते है…..
की कैसे कभी चीजें हमारे पक्ष में हुए और कैसे कभी ऐसी नहीं हुई।
कभी कभी हमें वो मिल जाता है जो हमने चाहा।
और कभी कभी उससे ज्यादा भी।
इन सब के बाद भी
हमने जो कुछ भी खोया वो आशीर्वाद है।
हर पल खूबसूरत है।
और हर कोई जिनसे हम मिलेंगे, एक वजह से ही मिलेंगे।
इसे हमें याद रखना चाहिए तब जब इसकी जरूरत हो।
हमें सीखना चाहिए सब चीजों का स्वागत करने के लिए।
वो चाहे जैसे भी हो।
हमें सीखना चाहिए चीजों को जाने देने के लिए जिन्हें जाना चाहिए।
और उन्हें संभाल के रखने के लिए जो रखने लायक हैं।
अंत में ये आपको बनाएंगी वो जो आप हो।
ये आपको प्यार के बारे में सिखाएंगी।
उससे ज्यादा जितना आप जानते हो।

- By Mamata Chaurasiya

2 Replies to “जब हमें जिंदगी में वह नहीं मिलता जो चाहते है तो हमें क्या करना चाहिए ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *