Raksha Bandhan 2021 Muhurat Time | राहुकाल कितने समय तक रहेगा | बाँधने का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2021 Muhurat Time | राहुकाल कितने समय तक रहेगा | बाँधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है यह त्यौहार हर साल आता है यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है इस त्यौहार में बहन  भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर यह प्रार्थना करती है कि ईश्वर हमारे भाई को एक अच्छी और लंबी उम्र के साथ हमेशा रक्षा करना  और भाई उसके बदले कुछ उपहार के रूप में देते हैं । Raksha Bandhan 2021 Muhurat Time

अब बात आती है कि रक्षा बंधन बांधने का सही मुहूर्त कब है और कहीं राहुकाल तो नहीं सभी प्रशनो को जानने के लिए आगे पढ़े।

इस साल रक्षाबंधन 22 अगस्त 2021(रविवार)  को है और रक्षाबंधन बांधने का शुभ मुहूर्त दिन भर है पर इसमें कुछ समय राहु काल और भद्रा भी है और रक्षाबंधन में भद्रा  के समय राखी नहीं बाँधना  चाहिए पर भद्रा  इस साल प्रातः 6:15 पर ही समाप्त हो जा रहा है इसके अलावा राहुकाल शाम 5:14 से लेकर 6:00 बजे  तक समाप्त हो जाएगा और इसके बाद हम शाम 6:00 बजे  से और रात 9:00 बजे तक राखी बांधी जा सकती है राखी दिनभर बन सकते हैं लेकिन स्थिर लग्न में राखी बांधना और शुभ रहता है । Raksha Bandhan 2021 Muhurat Time.

22 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2021 muhurat)

प्रातः 6:15 बजे से 7:51 तक सिंह (स्थित लग्न )

माध्यम 12:00 बजे से 14:45 तक  (स्थित लग्न)

शाम 18:31 से 19:59 तक कुंभ (स्थित लग्न )

Also Read This – अगस्त 2021 में उत्सव की छुट्टियों की सूची

राशि के अनुसार राखी का रंग

मेष -लाल,
वृष-सफेद,
मिथुन-हरा,
कर्क- सफेद,
सिंह-लाल,
कन्या-हरा,
तुला-सफेद,
वृश्चिक- लाल,
धनु -पीला,
मकर एवं कुंभ–नीला या बैगनी ,
मीन-पीला ।

बहनों को राखी बांधते समय इस मंत्र को पढ़ना शुभ माना जाता है।

‘ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।

तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।’

यह सब जानकारी लौकिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित है जिससे मात्र समान्य रुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है

मेरी प्यारी बहन , तेरी खुशी ही मेरी दुनिया है ! Happy Raksha Bandhan!

One Reply to “Raksha Bandhan 2021 Muhurat Time | राहुकाल कितने समय तक रहेगा | बाँधने का शुभ मुहूर्त”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *