Instagram live Badges in india |Badges क्या होते हैं? |फायदे

Instagram live Badges in india |Badges क्या होते हैं? |फायदे

Instagram ने प्लेटफॉर्म पर Creator और उनके काम का समर्थन करने के लिए 2020 में लाइव बैज पेश किया। बैज अनिवार्य रूप से एक मुद्रीकरण सुविधा है जो लोगों को अपने पसंदीदा रचनाकारों को “टिप” करने की अनुमति देती है। Badges के पीछे का विचार केवल प्रशंसकों को बैज के माध्यम से अपने प्यार का इजहार करने की अनुमति देना है जिसे वे लाइव वीडियो देखते समय खरीद सकते हैं।

Badges क्या होते हैं?

हाल ही में Instagram एक New Feature लांच किया है जिसका नाम Badges है इसका use Aap जब लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर देखते हैं तो आप इसकी Help से अपना मैसेज लिख कर भेजे सेंड कर सकते हैं जिससे आपका जो भी मैसेज होगा वह highlighted दिखेगा ।

जिससे जो creator Live होता है उसे Chat में highlighted मैसेज दिखेगा तो आसानी वह आपका मैसेज पढ़ सकता है और वह आपका Chat की मैसेज को पिन भी कर सकता है

जैसी YouTube में Super Chat करने में मैसेज highlighted होता है उसी तरह इंस्टाग्राम Badges करने से आपका मैसेज highlighted हो जाएगा

आपको तीन तरह का Badges दिखेगा

Badges के नीचे दिए गए लेवल होते हैं
  • (एक दिल) – ($.99)
  • (दो दिल) – ($1.99)
  • (तीन दिल) – ($4.99)

तो अभी यह फ्यूचर इंडिया में लांच नहीं हुआ है यह फ्यूचर अभी Brazil, UK, Germany, France, Italy, Turkey, Spain, Mexico, the US, Australia, and Japan में Testing में है केवल 50,000 creator के लिए available है जल्द ही India के लिए भी लांच कर दिया जाएग

Instagram लाइव पर Badges का उपयोग कैसे करूँ ?

आप Instagram लाइव वीडियो के दौरान एक से ज़्यादा बैज खरीद और भेज सकते हैं. वीडियो लाइव के दौरान अगर आप उससे बाहर निकलते हैं, तो भी आपके कमेंट और बैज उस लाइव वीडियो के क्रिएटर और किसी भी दर्शक को दिखाई देंगे.

लाइव वीडियो के दौरान आपके सभी कमेंट के आगे एक बैज दिखाई देता है.

लाइव वीडियो के कमेंट सेक्शन में दिल वाला ख़ास इमोजी आपके लिए दिखाई देता है.

उस पर क्लिक करने के बाद अगर आपके पास पहले से वेजेस होंगी तो वह सीधे सेंड करने के लिए कहेगा अगर नहीं होंगे तो आपको वहां पर Buy का ऑप्शन आएगा और वहां पर आप Buy करके आप Badges सेंड कर सकते हैं और उसी में आप अपना जो भी मैसेज हो उसमें टाइप कर दें जिससे आपका मैसेज वहां पर highlighted हो जाएगा जिसको क्रिएटर 90 दिनों तक देख सकते हैं और Live के दौरान आपका चैट सभी लोग जितने लोग भी उस वीडियो पर Live रहेंगे वह सब देख सकते हैं ।

Instagram लाइव के दौरान कितने Badges खरीदे जा सकते हैं?

Badges क्या है आप सबको ऊपर बता दिया गया है तब बात आती है कि हम Live दौरान कितने बारिश खरीद सकते हैं तो आप सब एक वीडियो में कई Badges खरीद सकते हैं पर इसमें एक शर्त है आप Live बस केवल $250 का ही Badges खरीद सकते हैं एक Live वीडियो देखते समय, और Badges खरीदने के लिए आप सबको दूसरे लाइव वीडियो जाना पड़ेगा।

मेरे हाइलाइट किए गए सवाल को क्रिएटर कितनी देर तक देख सकते हैं?

क्रिएटर अपने लाइव वीडियो पर 90 दिनों तक बैज धारकों की सूची देख सकते हैं ।

One Reply to “Instagram live Badges in india |Badges क्या होते हैं? |फायदे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *